किशनगंज /संवादाता
बिहार सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लॉक डाउन को आगामी 8 जून तक विस्तारित करने के बाद ।किशनगंज जिलापदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने लॉकडाउन को लेकर जिलान्तर्गत लगाये गये प्रतिबंधों को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है ।
डीएम डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा जारी आदेश अग्रलिखित है :
1. सभी सरकारी कार्यालय 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ 04.00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे गैर सराकरी कार्यालय अभी बंद रहेंगे।
अपवाद : आवश्यक सेवाओं यथा जिला प्रशासन, पुलिस सिविल डिफेंस विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, स्वच्छता फायरब्रिगेड, स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य आपदा प्रबंधन, दूरसंचार डाक विभाग से संबंधित कार्यालय, कोषागार एवं उनसे संबंधित वित्त विभाग के कार्यालय, खाद्यान्न की अधिप्राति से संबंधित कार्यालय, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अत्यावश्यक गतिविधियों से सम्बन्धित कार्यालय यथावत कार्य करेंगे।वहीं न्यायिक प्रशासन के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा लिया गया निर्णय प्रभावी होगा।
मालूम हो कि सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान एक दिन बीच कर (Alternate Day) प्रातः 06.00 बजे से 02.00 बजे अपराह्न तक खुल सकेंगे जिसके तहत दुकानों प्रतिष्ठानों को श्रेणियों में बाँटते हुए उन्हें खोलने हेतु निम्नरूपेण दिवस का निर्धारण किया गया है :
श्रेणी- 1 (प्रतिदिन प्रात: 6.00 बजे से 2.00 बजे अपराह्न तक खुलने वाले दुकान/प्रतिष्ठान की सूची )
1. उर्वरक, बीज, कीटनाशक और कृषि यंत्रों से 2. आवश्यक साथ सामग्री तथा फल एवं सब्जी/ संबंधित प्रतिष्ठान/ दुकानें मांस-मछली/ दुध पी०डी०एस० की दुकानें नोट- उपरोक्त फल एवं सब्जी की दुकानों को अनुमंडल दंडाधिकारी किशनगंज scatter करेंगे, जिससे एक ही स्थान पर दुकाने न रहें और भीड़ न हो।
श्रेणी 2 (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को प्रातः 6.00 बजे से 2.00 बजे अपराह्न तक खुलने वाले दुकान / प्रतिष्ठान की सूची)
01. इलेक्ट्रिकल गुड्स पंखा कुलर एयरफडीशनर्स
02 इलेक्ट्रॉनिक गुड्स मोबाईल कम्प्यूटर
03 सैलून, पार्लर
04- सोना-चांदी की दुकान
5.लैपटॉप यूपीस एवं बेट्री की दुकान
06 .फर्निचर की दुकान
07.ऑटोमोबाईल संशॉप गैरेज सर्विसिंग सेंटर
ऑटोमोबाईल टायर एवंट्स tubricant / स्पेयर पार्टस मोटर वाहन/माटर साईकिल/स्कूटर मरम्मत सहित
श्रेणी III (मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को प्रातः 6.00 बजे से 2.00 बजे अपराह्न तक खुलने
दुकान/प्रतिष्ठान की सूची) :
1.कपड़ा की दुकान (रेडिमेड की दुकान सहित )02.बर्तन की दुकान
03. स्पोटर्स/खेलकुद सामग्री की दुकान
04.अन्य सभी दुकान जो उपरोक्त सूची में नहीं हो
वाले
05. जूता-चप्पल की दुकानें
06. ड्राइ क्लीनर्स की दुकान
● अपवाद :
(1) बैंकिंग बीमा एवं ए.टी.एम. संचालन से संबंधित प्रतिष्ठान, गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों के
कार्यालय गतिविधियों
(b) औद्योगिक एवं विनिर्माण कार्य से संबंधित प्रतिष्ठान ८) सभी प्रकार के निर्माण कार्य (Construction Works)।
(d) E-commerce से जुड़ी सारी गतिविधियों एवं कुरियर सेवायें।
C) कृषि एवं इससे कार्य (1) प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
g) टेली कम्युनिकेशन इंटरनेट सेवाऐंडकास्टिंग एवं केवल सेवाओं से संबंधित गतिविधियों पेट्रोल पम्प, एल.पी.जी. पेट्रोलियम आदि से संबंधित खुदरा एवं भण्डारण प्रतिष्ठान
11) कोल्डस्टोरेज एवं वेयर हाउसिंग सेवाएँ।
3) निजी सुरक्षा सेवाएँ
3) ठेला पर फल एवं सब्जी की धूम-घूम कर बिक्री
अन्य सभी प्रतिष्ठान Work from Home के आधार पर कार्य कर सकते है।दुकानें / प्रतिष्ठानों का संचालन निम्नलिखित शर्तों के साथ किया जायेगा
● मालूम हो कि दुकानों प्रतिष्ठानों के सभी के लिए हमेशा मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
• दुकानों/ प्रतिष्ठानों के काउंटर पर दुकानदार द्वारा कर्मियों एवं आगंतुकों के उपयोग हेतु सैनिटाईजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जायेगी।
दुकान एवं प्रतिष्ठान परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों (2 गज की दूरी) का अनुपालन किया जायेगा, जिसके लिए सफेद त चिन्हित किये जायेंगे। उपर्युक्त शर्तों का पालन नहीं किये जाने पर अनुमंडल दंडाधिकारी, किशनगंज द्वारा दुकानों/प्रतिष्ठानों को अस्थायी तौर पर बन्द करने एवं अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
3. अस्पताल एवं अन्य संबंधित स्वास्थ्य प्रतिष्ठान (पशु स्वास्थ्य सहित), उनके निर्माण एवं वितरण इकाईयाँसरकारी एवं निजी दवा दुकानें मेडिकल लैब, नर्सिंग होम, एम्बुलेंस सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठान यथावत कार्य करेंगे।
4. सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
● अपवाद :
a) पब्लिक ट्रासपोर्ट में निर्धारित बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत के उपयोग की अनुमति रहेगी। केवल रेल. वायुयान अथवा अन्य लंबी दूरी यात्रा करने वालों तथा अनुमान्य सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों को ही सार्वजनिक परिवहन के उपयोग की अनुमति होगी।
b) स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों में संलग्न वाहन एवं स्वास्थ्य प्रयोजनार्थ प्रयुक्त निजी वाहन c) अनुमान्य कार्यों से संबंधित कार्यालयों के सरकारी वाहन, वन प्रबंधन में संलग्न वाहन
d) वैसे निजी वाहन जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा किसी विशेष कार्य हेतु ई-पास निर्गत है।
e) सभी प्रकार माल वाहक वाहन ।
वैसे निजी वाहन जिनमें हवाई जहाज ट्रेन के यात्री यात्रा कर रहे हो और उनके पास टिकट हो कर्तव्य पर जाने हेतु सरकारी सेवकों एवं अन्य आवश्यक अनुमान्य सेवाओं की निजी वाहना
h) अंतर्राज्यीय मागों पर अन्य राज्यों को जाने वाले निजी वाहन
1) स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा जिला स्तर पर एमबी०पी०एस० डिग्रीधारी चिकित्सा पदाधिकारियों के संविदागत नियोजन हेतु आयोजित Walk in Intervicy में शामिल होने के लिए निर्धारित तिथियों को अभ्यर्थियों को Walk-in Interview के आयोजन स्थल तक आने जाने की अनुमति होगी। आवागमन के क्रम में मांगे जाने पर अभ्यर्थी को शैक्षणिक दस्तावेज की प्रति प्रस्तुत करनी होगी।
उपरोक्त अपवादों को छोड़कर वाहनों के परिचालन संबंधी प्रतिबंधों के उल्लंघन की स्थिति में मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179 (1) के अन्तर्गत जुर्माना किया जा सकेगा।
5. सभी स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थान ट्रेनिंग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इस अवधि में राज्य सरकार के विद्यालय एवं विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी तरह की परीक्षाएँ भी नहीं ली जायेगी।
6. रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानों का संचालन केवल होम डिलीवरी तथा take away के लिए प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे अनुमान्य होगा। आवासीय In-room Dining अनुमान्य होगा।
7. सभी धार्मिक स्थल आमजनों के लिए बंद रहेंगे।
8. सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक मनोरंजन खेल-कढ़/ शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन/समारोह प्रतिबंधित होंगे।
9. सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल स्टेडियम, जिम पार्क एवं उद्यान पूरी तरह बंद रहेंगे। 10. सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन सरकारी एवं निजी पर रोक रहेगी।
11. विवाह समारोह अधिकतम 20 व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ आयोजित किए जा सकेंगे, किन्तु इनमें डीजे० एवं बारात जुलूस की इजाजत नहीं होगी। विवाह की पूर्व सूचना स्थानीय थाने को कम से कम 03 दिन पूर्व देनी होगी। अंतिम संस्कार श्राद्ध कार्यक्रम के लिए 20 व्यक्तियों की अधिसीमा रहेगी।
इसके अतिरिक्त निम्नानुसार अग्रेतर कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी:
a) सरकार द्वारा संचालित कोविड अस्पतालों का केयर सेंटारों तथा डेडिकेटेड कॉविड हेल्थ सेंटरों पर मरीजों की देख-रेख में लगे attendant के खाने के लिए सामुदायिक किचन के माध्यम से व्यवस्था की जाएगी। यदि कोई निजी अस्पताल चाहे तो वह स्वयं या किसी व्यक्ति संस्था के माध्यम से अपने अस्पताल के मरीजों के attendant के लिए भी किचन की व्यवस्था कर सकता है। इसमें सरकारी
सामुदायिक किचन के मापदंड की तरह साफ-सफाई कोविंड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा। b) रोजगार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के अन्तर्गत तथा शहरी क्षेत्रों में शहरी रोजगार योजना केअन्तर्गत किये जाने वाले कार्य अनुमान्य होंगे। c) सभी राशन कार्ड धारकों को मई माह में राशन की प्राप्ति हेतु किसी राशि का भुगतान नहीं करना होगा। उक्त राशि का वहन सरकार द्वारा किया जाएगा। जारी आदेश में कहा गया है कि उपरोक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51-60 एवं मा०द०वि० की धारा 188 एवं अन्य वैधानिक प्रावधानों के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजितकिशनगंज /प्रतिनिधि निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के निदेशालोक में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के मद्देनजर एवं निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के उपरान्त दावा आपत्ति से संबंधित प्राप्त आवेदनों … Read more
- किशनगंज जिले ने परिवार नियोजन में रचा इतिहास : बिहार में चौथे पायदान पर पहुँचा जिलासतत विकास लक्ष्य थीम की दिशा में सशक्त कदम, समाज और स्वास्थ्य सेवाओं पर दिखा असर स्वास्थ्य विभाग, आशा कार्यकर्ताओं और सहयोगी संस्थाओं की टीम भावना का परिणाम किशनगंज/प्रतिनिधि परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण … Read more
- किशनगंज में “नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत शपथ ग्रहण एवं जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित किशनगंज /प्रतिनिधि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत सरकार के आलोक में National Action Plan for Drug Demand Reduction (NAPDDR) योजनान्तर्गत नशा मुक्त भारत अभियान (NMBA) की पाँचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दिनांक 01.08.2025 … Read more
- ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल जनता दल यूनाइटेड में हुए शामिल, सियासत में आया भूचालकिशनगंज /रणविजय ठाकुरगंज की सियासत एकबार फिर से करवट लेते दिखाई दे रही है। दरअसल पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल लंबे समय के बाद पुनः जदयू का दामन थाम चुके हैं। गोपाल कुमार अग्रवाल … Read more
- मोबाइल नंबर हैक कर दंपति से लाखों रुपए की ठगी, कारवाई में जुटी पुलिसबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत अज्ञात साइबर ठग द्वारा विगत दिनों बहादुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र से जुड़े निर्मल मोटरसाइकिल गैरेज के संचालक का मोबाइल नंबर हैक कर और आधार कार्ड ब्लॉक कर स्टेट बैंक एवं बड़ौदा बैंक … Read more
- किशनगंज :विवाहिता ने महिला थाने में युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला करवाया दर्ज,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि महिला थाने में बुधवार को ठाकुरगंज के दुधौटी के युवक इस्तियाक के खिलाफ विवाहिता महिला ने दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी युवक पीड़ित महिला का रिश्तेदार है।इस कारण … Read more
- अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जिप सदस्य नासिक नदीरकिशनगंज/प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर जिला मुख्यालय में टाउन हॉल के समक्ष अपनी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बैठें गए है।भूख हड़ताल के दौरान उनके समर्थक भी मौजूद रहे।भूख हड़ताल पर बैठे … Read more
- किशनगंज:बूढ़ी काली मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में अमावस्या पर हुई पूजाकिशनगंज/प्रतिनिधि लाइन स्थित बूढ़ी काली मंदिर व रुईधासा कालितला मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में शुक्रवार को अमावस्या पूजा आयोजित की गई।बूढ़ी काली मंदिर में मंदिर के पुरोहित मलय मुखर्जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर तैनात पैकटोला चौकी के जवानों ने 20.4 लीटर नेपाली शराब किया बरामद, तस्कर फरारटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 12वीं बटालियन एसएसबी, सीमा चौकी पैकटोला के जवानों ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नेपाल से भारत में हो रही शराब … Read more
- फर्जी आवास प्रमाण पत्र बनाने वाला कंप्यूटर दुकानदार गिरफ्तार, पुलिस जल्द करेगी पूरे गिरोह का खुलासाकिशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के तलवारबंधा गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी आवास प्रमाण पत्र तैयार करने वाले कंप्यूटर दुकानदार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान अजय … Read more
- न्यूरो हॉस्पिटल विराटनगर में रजत जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजनअररिया /अरुण कुमार विराटनगर के न्यूरो कार्डियो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर अपनी रजत जयंती मना रहा है।सप्ताह भर चलने वाले रजत जयंती समारोह के तहत अस्पताल ने बुधवार रक्तदान कार्यक्रम आयोजित … Read more
- उत्पाद विभाग की टीम ने मस्तान चौक के पास से 68.76 लीटर शराब किया जब्तकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद टीम ने गुरुवार को मस्तान चौक से 68.76 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है।शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।पकड़ा गया आरोपी कलीमुद्दीन पूर्णिया जिले का रहने वाला बताया … Read more
- पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने देर रात लिया शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिए जरूरी निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बुधवार की रात शहर की सुरक्षा व्यव्स्था का जायजा लिया।एसपी ने सदर थाना क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था … Read more
- तस्करी की नियत से पिकअप वैन से ले जाया जा रहा 12 मवेशी किया गया जब्तकिशनगंज/प्रतिनिधि अवैध रूप से मवेशियों को ले जाए जाने के मामले में पुलिस के द्वारा दूसरे दिन बुधवार की रात्रि को भी कार्रवाई की गई है।सदर थाना की पुलिस ने बुधवार की रात्रि गुप्त … Read more
- किशनगंज:उत्पाद टीम ने मस्तान चौक के पास से 40 लीटर शराब किया जब्तकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद टीम ने गुरुवार को मस्तान चौक से 40 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है।शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।पकड़ा गया आरोपी कलीमुद्दीन पूर्णिया जिले का रहने वाला बताया … Read more
- राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव दानिश इकबाल का हुआ जोरदार स्वागतसंवाददाता/किशनगंज राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल को पार्टी द्वारा राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके बाद गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के लाइन मोहल्ला में … Read more
- भारत – नेपाल सीमा पर बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार,बांग्लादेशी पासपोर्ट बरामदनक्सलबाड़ी/प्रतिनिधि भारत – नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 41वीं वाहिनी की सी कंपनी पानीटंकी के जवानों ने बुधवार को देर शाम एक बांग्लादेशी नागरिक को अपने हिरासत में लिया है। हिरासत … Read more
- किशनगंज :17 साल की नाबालिक लड़की की शादी रुकी, सज धज कर दुल्हन हो चुकी थी तैयारकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज के दिघलबैंक थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय लड़की का विवाह चाइल्ड हेल्पलाइन और जिला प्रशासन की सतर्कता से रुक गया। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के बाद जन निर्माण केंद्र … Read more