रानीगंज-बिन्नाबाड़ी भाजपा की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं । बावजूद वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण ने गांवों की ओर भी तेज़ी से अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। इसी को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की दूसरी लहर और बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को भाजपा रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल युवा मोर्चा की ओर से बूथ संख्या 27/30 के इलाके में सैनिटाइज किया गया। इस संबंध में रानीगंज-बिन्नाबाड़ी के महिला मोर्चा के अध्यक्ष मनीषा सरकार ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों सहित बंगाल में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।






जिससे पूरे बंगाल सहित खोरीबाड़ी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र भी अछूता नहीं है। इसको देखते हुए कोरोना पर रोकथाम के लिए हमलोगों ने ग्रामीण इलाकों के विभिन्न स्थानों में दवाई का छिड़काव कर सैनिटाइज किया । ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण के फैलने से बचाया जा सकें। साथ ही लोगों को साफ सफाई रखने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम भी किया गया। इस दिन मनीषा सरकार के अलावा भाजपा युवा मोर्चा के सचिव सुखदेव घोष सहित अन्य कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

रानीगंज-बिन्नाबाड़ी भाजपा की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान

error: Content is protected !!