बिहार :सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की हुई मौत,तीन घायल,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुपौल /प्रतिनिधि

बिहार के सुपौल जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है ।जहा तीन लोगो की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल बताए जाते है।घटना जिले के निर्मली थाना क्षेत्र की है ।जहा मझारी से हरियाही के बीच एक पेट्रोल पंप के पास एनएच-57 भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।






घायलों का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में चल रहा है।वहीं मृतकों की पहचान मो आरिफ, मधुबनी,अंधरामठ थाना क्षेत्र स्थित नियोर गांव के 60 वर्षीय मोहम्मद शफ़ीद, घोघरडीहा थाना क्षेत्र निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही निर्मली सीओ मुकेश कुमार व थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद 2 मृतक के शव एवं घायलों को एनएचआई के एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल निर्मली लाया गया।

वहीं घोघरडीहा थाना क्षेत्र के मृत युवक का शव परिजन इलाज कराने का हवाला देकर साथ लेकर चले गए। घटनास्थल पर मौजूद मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि पेट्रोल पंप से ईंधन लेने के बाद दोनों बाइक एनएच-57 की ओर जा रहा था। इसी दरमियान दोनों मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। उसी दौरान तेज रफ्तार वाहन बाइक सवारो को कुचलता हुआ फरार हो गया।घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार :सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की हुई मौत,तीन घायल,परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!