किशनगंज:मां और बेटी को परेशान करने वाले मनचले युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज

सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने मोहल्ले के ही एक मनचले युवक पर बेटी के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए सदर थाने में शनिवार को केस दर्ज की है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार टाऊन थाना स्थित एक कॉलोनी की रहने वाली महिला ने मुहल्ले के मनचले युवक रवि राय पिता गणेश राय पर गंभीर आरोप लगाई है।

महिला ने आवेदन में बताई है उनकी बेटी कॉलेज की छात्रा है और कॉलेज जाते समय मोहल्ले के उक्त युवक छेड़खानी करता है इतना ही नहीं शुक्रवार की रात को आरोपी युवक घर के पास आकर मेरी और मेरी बेटी के नाम लेकर गंदी गंदी गालियां देने लगा इतना ही नहीं बेटी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी दी और जान से मारने की धमकी देने लगा इसके बाद अपने कुछ मनचले दोस्तों को मौके पर बुला लिया और घर में जबरन घुसने का कोशिश करने लगा।

इसी दौरान गेट नहीं खोलने पर आरोपी युवक ने दोस्तों के साथ घर के छत पर पथराव करने लगा तभी हम लोगों ने डर कर डायल 112 में फोन कर पुलिस को सूचना दी। वहीं पुलिस की तीन गाड़ी आते देख मौके से अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया। वही सुबह होते ही आरोपी युवक फिर से धमकी देने लगा जिस वजह से महिला और उनके परिवार मानसिक रूप से परेशान होकर सदर थाने पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

वही थाने में दिए आवेदन में महिला ने बताई है कि आरोपी युवक रवि राय और उनके परिवार का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपी रवि के बड़े भाई डेढ़ साल से जेल में बंद है। वही मां व पिता पर भी अपराधिक मामले दर्ज है।महिला ने गुहार लगाते हुए कहा कि आरोपी युवक और उनके परिवार पूर्व से ही अपराधीक मामलों में लिफ्त है जिस वजह से महिला और उनके परिवार का जान का खतरा है। वही महिला ने पुलिस पर आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है और मां बेटी को सुरक्षा प्रदान करने की मांग एसपी आर डीआईजी को आवेदन देकर की है।

Leave a comment

किशनगंज:मां और बेटी को परेशान करने वाले मनचले युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

error: Content is protected !!