प्रशांत किशोर की सभा में भीड़ जुटाने के लिए की गई खाने की व्यवस्था, खाने के लिए उमड़ी भीड़ , 500 रुपए का दिया गया लालच।
किशनगंज/प्रतिनिधि
जनसुराज पार्टी द्वारा मंगलवार को बहादुरगंज में बदलाव सभा का आयोजन किया गया।बदलाव जनसभा को पार्टी सुप्रीमो प्रशांत किशोर द्वारा संबोधित किया गया।मुस्लिम बहुल बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए खाने पीने की तमाम व्यवस्था की गई।बता दे कि जनसभा में लोगों की अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आने वाले लोगों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था की गई थी।
पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो को बताया गया था कि उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है।सभा स्थल पर दाल-भात, सब्जी , मटन,वेज बिरयानी ,सहित अन्य खाने के सामान बनाए गए थे।जिसकी वजह से लोगो की भीड़ खाने पर टूट पड़ी।सभा में भीड़ जुटाने के लिए 500 रुपए का लालच दिया गया था।एक महिला ने कहा की 500 रुपया देने का बोल कर उनका फोटो लिया गया लेकिन उन्हें रुपया नहीं दिया गया।
यही नहीं सभा में पहुंची महिलाओं से जब पूछा गया कि किस पार्टी की सभा में आए है तो सभी महिलाएं बताने में असमर्थ दिखी।स्थानीय कार्यकर्ता अबू बरकात ने कहा कि लगभग 5 हजार लोगों के खाने का इंतजाम किया गया है ।
ताकि यहां से कोई भूखा नहीं जाए।जनसुराज के इस नेता इकरामुल हक ने कहा कि आने वाले लोगों के लिए खाने पीने की तमाम व्यवस्था है।एक तरफ जनसुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर यह दावा करते है कि हजारों कार्यकर्ता विकल्प के रूप में पार्टी से जुड़ रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है।