विधायक हाजी इजहार असफी ने चार दीवारी का उद्घाटन और तीन सड़कों का किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन(किशनगंज) सरफराज आलम

विधायक हाजी इजहार असफी ने 12 लाख 77 हजार की लागत से मध्य विद्यालय काला नागीन बालू बाड़ी में नवनिर्मित चार दीवारी का उद्घाटन किया। जबकि कमलपुर, सराय और बैरागपुर में छह करोड़ 76 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a comment

विधायक हाजी इजहार असफी ने चार दीवारी का उद्घाटन और तीन सड़कों का किया शिलान्यास

error: Content is protected !!