अररिया / अरुण कुमार
अररिया पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है ।पुलिस ने मोस्ट वांटेड कुख्यात इनामी बदमाश विनोद राठौड़ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।गिरफ्तार अपराधी विनोद राठौर पर अररिया,पूर्णिया और किशनगंज जिले में 24 संगीन मामलों में केस दर्ज है. एसपी अंजनी कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि फारबिसगंज के व्यवसायी मूलचंद गोलछा से रंगदारी और सांसद प्रदीप सिंह को जान से मारने की धमकी भी इसने दी थी.
इतना हीं नहीं सीमांचल में बड़े आपराधिक गिरोह के लिए शूटर का भी ये काम करता था। एसपी अंजनी कुमार के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी विनोद राठौर नेपाल की जेल में मादक पदार्थ की तस्करी केस में 7 वर्ष सजा काटकर रिहा हुआ था.
भूमि-माफियाओं के लिए काम करने के अलावे कई संगीन मामलों में अररिया पुलिस को विनोद राठौर की तलाश कर रही थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये कटिहार में बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था ।
वही पुलिस ने इसके पास से मादक पदार्थ और हथियार भी बरामद किया है।इधर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है और कोई भी अपराधी नहीं बचेगा। उन्होंने पुलिस अध्यक्ष को बधाई दी है।