विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डीसीएलआर शिव शंकर पासवान ने की। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार एवं अंचला अधिकारी शशि कुमार और पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती भी मौजूद रहे। डीसीएलआर ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने पंचायतों में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि बीएलओ (बूथ स्तर अधिकारी) द्वारा वितरित किए जा रहे विभिन्न प्रपत्रों को भरवाकर समय पर जमा कराना आवश्यक है, ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी पंचायत के किसी वार्ड में कोई समस्या उत्पन्न हो रही है, तो जनप्रतिनिधि आगे बढ़कर सहयोग करें।
सभी वार्डों के लोगों को मतदाता सूची में सम्मिलित करना अनिवार्य है, जिससे हर योग्य नागरिक का नाम सूची में दर्ज हो सके।
डीसीएलआर ने कहा कि यह कार्य लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने के लिए अत्यंत आवश्यक है, और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी जनप्रतिनिधियों को मतदाताओं को जागरूक करने और बीएलओ को भरपूर सहयोग देने की अपील की गई।