नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत ने किया श्रावणी मेला का उद्घाटन
संवाददाता/ किशनगंज
किशनगंज सावन माह की पहली सोमवारी पर किशनगंज शहर सहित जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। ऐतिहासिक बाबा भूतनाथ गौशाला मंदिर में लगभग10,000 श्रद्धालुओं ने ओद्रा घाट बेलवा से कांवड़ में जल भरकर भगवान शिव पर जलाभिषेक किया। भूतनाथ गौशाल मंदिर में श्रावणी मेला का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान और एमजीएम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार इच्छित भारत सहित अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया।
भूतनाथ गौशाल मंदिर में अहले सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार देखी गई।इस दौरान चाक-चौबंद व्यवस्था और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शिव मंदिरों में सुबह से लगी भक्तों की कतार सावन के पहले सोमवार को प्रखंड के सभी शिवालयों और मंदिरों में भोले के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
भूतनाथ गौशाला मंदिर में सायंकाल शिवलिंग के श्रृंगार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। ओद्रा घाट से कांवड़ में जल लाने वाले श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया।इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि जब तक व्यक्ति धार्मिक नहीं होगा ।
तब तक वो सामाजिक नहीं हो सकता। वही रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत ने कहा कि जिनके ऊपर महादेव की कृपा हो गई वो कभी दुखी नहीं हो सकता।इस मौके पर सुशांत गोप,संजय पासवान,मिक्की साहा,जय किशन प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।