छठ पर्व : कल नहाय खाय के साथ शुरू होगा लोक आस्था का महापर्व,छठ घाटों की युद्ध स्तर पर हो रही है सफाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

छठ मैया के गीतों से भक्तिमय हुआ वातावरण

बाज़ार में उमड़ी खरीददारों की भीड़

किशनगंज /प्रतिनिधि

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है। घाटों की साफ सफाई एवं रंग रोगन करवाया जा रहा है ।ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की असुविधा ना हो ।शहर के देवघाट खगड़ा, राम जानकी घाट रूईधासा ,गांधी घाट, डे मार्केट सहित अन्य घाटों पर नगर परिषद एवं छठ पूजा समिति के द्वारा घाटों पर साफ सफाई करवाई जा रही है। शहर से लेकर गांवों तक घाटों व पोखरों की साफ-सफाई करवाई जा रही है। 

पूजा समितियों द्वारा घाटों को आकर्षक रूप देने के लिए पंडाल का निर्माण तेजी से करवाया जा रहा है ।गौरतलब हो कि जिले में करीब 250 से अधिक छठ घाट है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा करते है ।

नगर परिषद के अभियंता एवं अन्य






दूसरी तरफ बाज़ार पूरी तरह सज चुके है। बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ खरीददारी के लिए उमड़ पड़ी है ।श्रद्धालु नारियल, फल , कद्दू सहित पूजा में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री खरीद रहे है । बांस की टोकरी बनाने वाले युद्ध स्तर पर जुटे हैं। व्यापारी विभिन्न प्रकार के फलों को मांगा रहे हैं।शहर के करीब करीब सभी चौक चौराहों पर फल सहित अन्य पूजा सामग्रियों की दुकानें सज चुकी है। साड़ी की दुकानों में भी छठ व्रतियों की भारी भीड़ नई साड़ी खरीदने के लिए जुटी हुई है।छठ पूजा में नई साड़ी का अत्यधिक महत्व है ।छठ व्रती नई साड़ी पहन कर ही भगवान भास्कर को अर्ध्य देती है । जिसे लेकर साड़ी की दुकानों पर अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार सभी साड़ी खरीद रही है ।दुकानदारों के भी चेहरे खिले हुए है ।हर तरफ उल्लास और भक्ति का माहौल दिखाई दे रहा है


बता दे कि सोमवार को नहायखाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व शुरू होगा ।इससे पहले बड़ी संख्या में छठ व्रतियो ने ओदरा घाट स्थित नदी में स्नान कर पूजा अर्चना किया है ।छठ मैया की लोकगीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। 

छठ की प्रमुख तिथियां

इस बार 8 नवंबर को नहाए-खाए से छठ पूजा की शुरुआत होगी. 9 नवंबर को खरना होगा. पहला अर्घ्य 10 नवंबर को संध्याकाल में दिया जाएगा और अंतिम अर्घ्य 11 नवंबर को अरुणोदय में दिया जाएगा.






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

छठ पर्व : कल नहाय खाय के साथ शुरू होगा लोक आस्था का महापर्व,छठ घाटों की युद्ध स्तर पर हो रही है सफाई

error: Content is protected !!