Search
Close this search box.

गोवर्धन पूजा के मौके पर दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दंगल प्रतियोगिता में 180 पहलवानों ने लिया हिस्सा

पठानकोट के बॉबी पहलवान ने जीता प्रथम पुरस्कार

नवादा / रामजी प्रसाद एवं रिंकू

गोवर्धन पूजा के मौके पर गोवर्धन पूजा समिति नवादा के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री राजबल्लभ प्रसाद यादव के द्वारा विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहर के हरिशचंद्र स्टेडियम के मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में अंतरराजीय एवं राज्य स्तर के पहलवानों ने भाग लिए ।

इस प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप विजेता को ₹21000 नगद राशि एवं उपविजेता को ₹11000 नगद राशि एवं जूनियर ग्रुप विजेता है को ₹11000 की नगद राशि एवं जूनियर ग्रुप उपविजेता को ₹5100 की नगद राशि दी गई ।

सीनियर ग्रुप विजेता का खिताब बॉबी पहलवान पठानकोट पंजाब के नाम रहा वहीं सीनियर ग्रुप उपविजेता नीतीश कुमार कोल्हा बिगहा, वारसलीगंज रहे।जबकि जूनियर ग्रुप के विजेता रौशन यादव, गोंदापुर एवं उपविजेता अजय यादव ,फतेहपुर के नाम रहा । प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों सीनियर ग्रुप के प्रतिभागियों को ₹500 नगद एंवम एक लंगोटा एवं जूनियर ग्रुप प्रतिभागियों को भाग लेने वाले को ₹200 नगद एक लंगोटा दिया गया।

इस प्रतियोगिता में लगभग 180 पहलवानों ने भाग लिया ।इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ,जिला के उपाध्यक्ष तमन्ना ,परिषद सदस्य अशोक यादव ,विजय चौधरी, बाल्मीकि यादव, राजेंद्र यादव ,राजू यादव ,सुरेंद्र यादव, लाल केसर यादव ,पूर्व शिक्षक रामविलास पासवान ,रेफरी धनंराज यादव एवं कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






गोवर्धन पूजा के मौके पर दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

× How can I help you?