बिहार :जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन के पास से मोबाइल बरामद,दर्ज होगी प्राथमिकी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सहरसा : मंडल कारा सहरसा में छापेमारी के दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन सहित अन्य एक बंदी के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है। छापेमारी के दौरान जेल में छह मोबाइल बरामद किये गये। जिसके बाद हड़कंप मच गया है।


जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में डीएम ने कहा है कि वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की टीम को मंडल कारा सहरसा में भेजकर औचक छापामारी कराई गई। छापेमारी के दौरान छह मोबाइल फोन, एक चार्जर, एक चाकू और एक एक्सटेंशन कॉड बरामद किये गये। उक्त सामग्री में से दो स्मार्ट मोबाइल फोन, दो सामान्य मोबाइल और चार्जर पूर्व सांसद व सजायाफ्ता बंदी आनंद मोहन के बैरक में उनके पास से बरामद किये गये। जबकि एक मोबाइल फोन बंदी दिलीप कुमार के पास से बरामद किया गया। एक मोबाइल फोन बाहरी परिसर में फेंका हुआ पाया गया।







इस संबंध में सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा, वरीय उप समाहर्ता रविन्द्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता राजेन्द्र दास, पुलिस निरीक्षक राजमणि सहित भारी संख्या में पुलिस बल थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार :जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन के पास से मोबाइल बरामद,दर्ज होगी प्राथमिकी

error: Content is protected !!