बिहार :पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला,पुलिस कर्मी हुए घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें रेल पुलिस और वारसलीगंज पुलिस के जवान जख्मी हो गए।घटना वारसलीगंज के स्टेशन पर के समीप की है। घटना उस वक्त हुई जब दशहरे के मेले में बलवा पर गांव के ग्रामीण आपस में भिड़ गए।बीच बचाव करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए।

इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा किए गए रोड़ेबाजी में थाने की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।थोड़ी देर के लिए स्टेशन परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। आनन-फानन में सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया। हमले में रेल पुलिस के दो जवान और वारसलीगंज थाने के 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। मेले में लड़की को छेड़ने के दौरान यह घटना हुई।इस घटना के बाद पुलिस आरोपियों की शिनाख्त के लिए देर रात तक छापेमारी करती रही ।थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि हमलावरों को चिन्हित कर कारवाई की जाएगी ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

बिहार :पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला,पुलिस कर्मी हुए घायल

error: Content is protected !!