नवादा:करंट लगने से युवक की मौत,परिवार में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा नगर थाना क्षेत्र के महुली गांव में करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घटना के संबंध में मृतक के चाचा अनिल रविदास ने बताया कि श्री रविदास का पुत्र 32 वर्षीय संतु रविदास की करंट लगने से मौत हुई है। उन्होंने कहा की सन्तु रविदास घर से बाहर गए थे। उसी दौरान समुदायिक भवन के निकट ट्रांसफार्मर के पास अर्थिंग के तार में करंट आया था। संतु वहां से गुजर रहा था। उसी क्रम में करंट के चपेट में आने के कारण भतीजा की दर्दनाक मौत हो गई।






उन्होंने बताया कि करंट लगने के बाद स्थानीय ग्रामीण व परिवार के लोगों के द्वारा आनन-फानन में नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया हैं। मृतक के चाचा ने बताया कि भतीजा मजदूरी का काम कर परिवार का पालन पोषण करता था। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। विजयादशमी के दिन इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा:करंट लगने से युवक की मौत,परिवार में मचा कोहराम

error: Content is protected !!