खगड़िया :एक ट्रक चावल किया गया जप्त,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खगड़िया: परबत्ता थाना क्षेत्र के तेमथा करारी पंचायत के जानकी चक से चावल से भरी ट्रक परबत्ता पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बीते 2 अक्टूबर को चावल से भरा हुआ ट्रक जप्त किया गया। लेकिन प्रशासन को अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह ट्रक से भरा चावल है किसका।

बताया जाता है कि जप्त करने के बाद तीन दिनों तक ट्रक थाना परिसर लगा रहा ।जिसके बाद परबत्ता प्रखंड आपूर्ति विभाग को मामले की जानकारी दी गई तब जाकर थाना परिसर से ट्रक को एफसीआई गोदाम लेकर खाली करवाया गया एवं ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

परबत्ता प्रखंड आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि 500 बोड़ी चावल से भरा हुआ ट्रक परबत्ता थाना क्षेत्र के जानकीचक से बरामद किया गया है। जाँच टीम गठित कर कारवाई की जा रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






खगड़िया :एक ट्रक चावल किया गया जप्त,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!