BiharCrime:दहेज लोभियों ने की नव विवाहिता की हत्या ,दहेज में कार नहीं मिलने पर की गई हत्या

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए ।

दहेज लोभी ससुराल वाले हुए फरार , तलाश में जुटी पुलिस

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ रिंकू

दहेज लोभियों ने एक बार फिर नव विवाहिता की हत्या कर मानवता को शर्मशार करने का काम किया है।सरकार चाहे दहेज के लिए कितना भी कानून बना ले लेकिन दहेज हत्या जैसा पाप थमने का नाम नहीं ले रहा है ।ताज़ा मामला नवादा जिला के काशीचक थाना के सुभानपुर गांव का है ,जहा दहेज में कार नहीं मिलने के कारण शिवानी कुमारी की हत्या कर दी गई ।शिवानी के परिजन महारथ गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अभी हाल में विवाह संपन्न हुआ था।

परिजनों ने बताया कि शिवानी की गला दबाकर ससुराल वालों ने हत्या कर दी। फोर व्हीलर की मांग पूरी नहीं किए जाने पर हत्या कर दी गई । शिवानी की शादी काशीचक थाना के सुभानपुर गांव निवासी जयराम सिंह के बेटे केशव के साथ हाल ही में हुए थी।

परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई । जिसके बाद काशीचक पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। ससुराल के सारे लोग फरार हो गए हैं।काशीचक थाना अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











[the_ad id="71031"]

BiharCrime:दहेज लोभियों ने की नव विवाहिता की हत्या ,दहेज में कार नहीं मिलने पर की गई हत्या

error: Content is protected !!