अनंत चतुर्दशी पर मंदिरों मे उमड़ी भीड़ ,भक्ति भाव से श्रद्धालु कर रहे है पूजा अर्चना 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास 


अनंत चतुर्दशी पर श्रद्धालु भक्ति भाव से भगवान की पूजा अर्चना में जुटे हुए है ।सुबह से ही मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ी है जहा विद्वान पुरोहित के द्वारा श्रद्धालुओं को पूजा करवाया जा रहा है। ऐसी मान्‍यता है कि अनंत चतुर्दशी के ही दिन था भगवान विष्‍णु ने सृष्टि की रचना के लिए 14 लोकों का निर्माण किया था। 
ये 14 लोक तल, अतल, वितल, सुतल, सलातल, रसातल, पाताल, भू, भव:, स्व:, जन, तप, सत्य मह थे।

इसलिए इन सभी लोकों की रक्षा करने के लिए भगवान विष्‍णु ने अनंत रूप धारण किया था।पुरोहित ने बताया कि अनंत यानी जिसके न आदि का पता है और न ही अंत का। अर्थात वे स्वयं श्री हरि ही हैं। इस व्रत में स्नानादि करने के बाद अक्षत, दूर्वा, शुद्ध रेशम या कपास के सूत से बने और हल्दी से रंगे हुए चौदह गांठ के अनंत को सामने रखकर हवन किया जाता है। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

अनंत चतुर्दशी पर मंदिरों मे उमड़ी भीड़ ,भक्ति भाव से श्रद्धालु कर रहे है पूजा अर्चना 

error: Content is protected !!