टूट गए टीकाकरण के सारे रिकॉर्ड :पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक दिन में लगाया गया दो करोड़ से अधिक कोरोना का टीका 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


देश /डेस्क 

भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इतिहास रच दिया है। भारत ने एक दिन में तेजी के साथ दो करोड़ वैक्सीन लगाने का काम पूर्ण कर लिया है। शाम तक टीकाकरण का आंकड़ा 2 करोड़ 14 लाख से अधिक पहुंच गया ।देश के अलग अलग राज्यो में लोगो ने उत्साहित होकर टीका लगवाया। सुबह से ही टीका कैंप पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी ।

इससे पहले 31 अगस्त को, भारत ने 1.30 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराकें दीं हैं, जो अब तक का सबसे अधिक एक दिन में किया गया टीकाकरण है। बता दे कि हर सेकंड में करीब 500 लोगो को टीका लगा कर स्वास्थ्य कर्मियो ने रिकॉर्ड कायम कर दिया ।हर मिनट यह आकड़ा बढ़ता ही गया और सारे रिकॉर्ड धराशाई हो गए ।गौरतलब हो कि रात 12 बजे तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन उससे बहुत पहले ही लक्ष्य को पार कर लिया गया है।






भारत ने इस साल 27 अगस्त को पहली बार एक करोड़ डोज देने का बड़ा रिकार्ड हासिल किया था। वैक्सिनेशन का आंकड़ा जैसे ही 2 करोड़ पार हुआ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और उन्होने अपने ट्वीट में कहा कि वैक्सीन सेवा को चरितार्थ करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों एवं देशवासियों की तरफ़ से प्रधानमंत्री जी को उपहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर आज भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 2 करोड़ टीके लगाने का ऐतिहासिक आँकड़ा पार किया है। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

टूट गए टीकाकरण के सारे रिकॉर्ड :पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक दिन में लगाया गया दो करोड़ से अधिक कोरोना का टीका 

error: Content is protected !!