नवादा :जिले में डायरिया से फिर दो लोगों की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा से रामजी प्रसाद संग विश्वास की रिपोर्ट

नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में जानलेवा डेरिया ने फिर 2 लोगों की जान ले ली है इस बार अकौना गांव के 2 लोगों की मौत हुई है ,एक की मौत रजौली अनुमंडल अस्पताल तो दूसरी की मौत मगध मेडिकल कॉलेज गया में हुई ।शनिवार को दोनों की मौत हुई है। मृतकों में अकौना गांव निवासी बिंदा प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र बृजेश कुमार की मौत मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज के क्रम में हुई गुरुवार को उसे पीएचपी सिरदला से गया के लिए रेफर किया गया था।






वहीं इसी गांव की 65 वर्षीय महिला बालेश्वरी देवी की मौत अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में हो गई है घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। जानकारी के बाद पीएसी सिरदला की टीम प्रभावित गांव पहुंची मेरी ओर ने गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया पूरे गांव ब्रीचिंग का छिड़काव किया गया डायरिया के लक्षण पाए गए लोगों के बीच आवश्यकता दवा का वितरण किया गया है इसके पूर्व इस प्रखंड के चिड़ी गांव में पांच भूतिया गांव में एक और केवल गांव में दो व्यक्ति की मौत डेरिया से हो चुकी है, अकाउंट गांव में डायरिया से 2 लोग की मौत की पुष्टि करताला के चिकित्सा प्रभारी डॉ अजय कुमार चौधरी ने किया है लोगों की असमय मौत से प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा चिंतित दिख रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :जिले में डायरिया से फिर दो लोगों की मौत

error: Content is protected !!