भारत : कोरोना के 47 हजार नए मरीज मिले,509 लोगो की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

केरल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर ,एक दिन में 32 हजार से अधिक नए मरीज मिले

देश /डेस्क

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47,092 नए मरीज मिले है वहीं कोरोना से 35,181 लोग ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट अब 97.48% हो गया है .इन नए मरीजों में अकेले केरल में 32,803 नए मरीज मिले है ।केरल में कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है ,जिससे देश की चिंता बढ़ गई है ।वहीं देश में बीते 24 घंटो में 509 लोगो की मौत हुई है ।केरल में 173 लोगो की मौत हुई है ।






नए मरीजों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,28,57,937 हो गई है, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ कर एक बार फिर 3,89,583 पहुंच चुका है ।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया की  3,20,28,825 लोग अभी तक बीमारी से ठीक हुए है जबकि 4,39,529 लोगो की मौत हुई है ।देश में तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है और कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 66,30,37,334 हो गया है ।  






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

भारत : कोरोना के 47 हजार नए मरीज मिले,509 लोगो की हुई मौत

error: Content is protected !!