किशनगंज :रेतुआ नदी का जलस्तर बढ़ने से चिल्हनियाँ पंचायत में कटाव का कहर जारी,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार  

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित कोठी टोला गांव में रेतुआ नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से कटाव तेज हो गया है ।कटाव के जद में आने से लोग अपना आशियाना अपने हाथों तोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हैं ।बताते चलें कि लगातार हो रही बारिश से किसानों की लहलहाती धान की फसल रेतुआ नदी की भेंट चढ़ चुकी है। कोठी टोला के ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक किसी भी प्रकार का कोई राहत या बचाव कार्य प्रशासन के तरफ से नहीं मिला है ।

कोठी टोला देवरी में कटाव से महादलित परिवार के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। रामलाल मांझी और चमक लाल माझी अपना घर छोड़ने को विवश है। वहीं हवाकोल पंचायत के हवाकोल गांव रेतुआ नदी के कटाव के जद में आने से वहां के ग्रामीण भयभीत हैं ।






जल निसरण विभाग के तरफ से जो कटावरोधी कार्य पूर्व में किया गया था, वह रेतुआ नदी के गर्भ में समा चुका है मध्य विद्यालय हवाकोल कटाव के जद में है।नदी और विधालय की दूरी लगभग चार मीटर है जो कभी भी गर्भ में समा सकता है। स्थानीय समाजसेवी मनोज मंडल बताते हैं कि प्रशासन के तरफ से जो बचाव कार्य किया गया था वह फेल हो चुका है। इस वजह से गग्रामीणों की रातों का निंद और दिनों का चयन गायब है।हवाकोल पंचायत के कृष्ण प्रसाद मंडल, कमल कुमार मंडल, मनोज मंडल, अनिरुद्ध प्रसाद गिरी,महेंद्र, निर लाल मंडल, सुधीर गिरी,चिल्हनियाँ पंचायत के कौशल माँझी,योगी शहनी, प्रशासन व जन प्रतिनिधियों से कटावरोधी कार्य करने की माँग की है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज :रेतुआ नदी का जलस्तर बढ़ने से चिल्हनियाँ पंचायत में कटाव का कहर जारी,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार  

error: Content is protected !!