पौआखाली में पीस कमिटी की बैठक में बोले थानाध्यक्ष,मुहर्रम पर्व में ताजिया जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध,असमाजिक तत्त्वों पर रहेगी पुलिस प्रशासन की पैनी नज़र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ रणविजय


मुहर्रम और रक्षा बंधन पर्व को लेकर बुधवार के दिन पौआखाली थाने में शांति समिति की आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में ताजिया जुलूस निकालने की मनाही है।दरअसल,कोविड 19 के गाईडलाईन का हर कीमत पर अनुपालन किया जाना है जिस कारण मुहर्रम पर्व के दौरान ताजिया जुलूस या फिर मेला वगैरह आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा।थानाध्यक्ष ने मुहर्रम कमिटी के सदस्यों को यह निर्देश दिया है कि इमामबाड़ा में फातिया आदि रश्म के दौरान भीड़ इकट्ठा नही हो इसका ख्याल रखना है।इसके अलावे ढोल डीजे इत्यादि पर प्रतिबंध रहेगा।दिए गए निर्देशों के उल्लंघन करने पर सम्बंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पर्व के दौरान रात्रि समय बिना वजह घूमने फिरने वाले व्यक्तियों पर पुलिस की निगाह रहेगी।असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी साथ ही विधि व्यवस्था में खलल डालने वाले वैसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से पेश आएगी।






थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां ने लोगों से अपील की है कि पर्व त्यौहार में आपसी भाईचारगी को बनाये रखना हमसभी का दायित्व है इसके लिए सभी वर्ग के लोगों को ध्यान रखना है तथा शांति एवम् सद्भावना के साथ इसे मनाना है।साथ ही यह भी अपील की है कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोग पुलिस का सहयोग अवश्य करें।कहीं भी लोगों को परेशानी हों या कोई भी चीज संदिग्ध प्रतीत हो कृपया तुरन्त पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दें।रक्षा बंधन पर्व की खरीददारी को लेकर भी बाजार में चहल पहल रहेगी जिस कारण उचक्कों से भी हमसभी को सतर्क रहना है सावधान रहना है।पर्व त्योहारों में जगह जगह पुलिस की गश्त और सतत निगरानी बनी रहेगी। बैठक में एएसआई अर्जुन मंडल के अलावे शमसुल हक,शहंशाह आलम, अबुजर गफ्फ़ारी, मसूद आलम,अबु नसर, मुजम्मिल अख्तर, सोनू, समेत अन्य कई लोग उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

पौआखाली में पीस कमिटी की बैठक में बोले थानाध्यक्ष,मुहर्रम पर्व में ताजिया जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध,असमाजिक तत्त्वों पर रहेगी पुलिस प्रशासन की पैनी नज़र

error: Content is protected !!