किशनगंज : मोहर्रम को लेकर पहाड़कट्टा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

पहाड़कट्टा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष की अध्यक्षकता में मोहर्रम,तथा रक्षा बंधन को लेकर बैठक आयोजित की गई।बैठक में जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय लोगो शामिल रहे। बैठक में सीओ निश्चल प्रेम के उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा की आपसी भाईचारगी के साथ पर्व मनाए। ओर असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे। और अफवाह फैलाने वाले से हमेशा अलर्ट रहे। वंही थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा की पर्व के दौरान सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का हमेशा पालन करे। उन्होंने कहा कि पर्व में किसी भी प्रकार का गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वाले को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जायगा।






इधर बुधबार को पहाड़कट्टा थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण की मौजूदगी रही। थाना अध्यक्ष आरिज एहकाम ने दोनों ही समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा की पर्व शांति व सोहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाय इसके लिए पुलिस प्रशासन पहले से प्रत्येक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी हुई है। इसके लिए आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है। आप सभी से मेरा अपील है की असमाजिक तत्वों पर नजर रखें यदि आप को किसी प्रकार की कोई भनक लगे तो बेझिझक मेरे मोबाईल नम्बर से सम्पर्क कर हमें जानकारी दे। सूचना देनेवाले की बात पूरी तरह गोपनीय रखी जायेगी। आयोजित बैठक के दौरान पहाड़कट्टा थाना परिसर में सरपंच,इमामुद्दीन, सरपंच हाफिज जमिल , सरपंच संघ अध्यक्ष गुलाम खालिद सहित अन्य लोग शामिल थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज : मोहर्रम को लेकर पहाड़कट्टा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

error: Content is protected !!