किशनगंज : दर्जनों शिक्षकों ने मार्केट में एमडीएम का बोरा बेचने के लिए लगाया सेल 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


 किशनगंज /अब्दुल करीम 

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े दर्जनों शिक्षकों ने आज एमडीएम का बोरा बेचने के लिए सेल लगाया ।मालूम हो की कटिहार जिले के शिक्षक तमीज उद्दीन का बोरा बेचते वीडियो वायरल होने के बाद अब किशनगंज में भी दर्जनों शिक्षक मुख्य मार्केट में बोरा बेचते नजर आए हैं ।शिक्षकों ने शहर के डे मार्केट में राहगीरों को बुला बुला कर बोरा बेचने की कोशिश की है ।शिक्षक नेता रागीबुर रहमान ने कहा की सरकार ने आदेश जारी किया है की एमडीएम का बोरा बेच कर राशि जमा करवाए जिसके बाद वो लोग आज बोरा बेच रहे हैं लेकिन बोरा खराब होने की वजह से कोई खरीदने वाला नहीं है ।






शिक्षकों को इस तरह बोरा बेचते देख कई राहगीर मौके पर रुके और बोरा खरीदने की कोशिश भी की ।मालूम हो की राज्य सरकार ने एमडीएम के तहत मिलने वाले चावल के बोरे बेच कर राशि सरकारी खाते में जमा करने का आदेश दिया है ।जिसके बाद शिक्षकों की परेशानी बढ़ चुकी है ।शिक्षक मो करीम का कहना है की प्रखंड स्तर पर पहले उन लोगो ने बोरा बेचने की कोशिश की लेकिन किसी ने नहीं खरीदा ।

इसलिए अब जिला मुख्यालय में आए हैं । वही शिक्षकों ने कहा सरकार अविलंब आदेश वापस ले वरना वो लोग उग्र आंदोलन को मजबुर होंगे ।शिक्षक नेताओ ने कहा की हमारा काम बच्चो को शिक्षा देना है ना की बोरा बेचना परंतु सरकारी आदेश दिया गया है उसका पालन कर रहे है ।शिक्षकों ने कहा की निलंबित शिक्षक मो तमीज उद्दीन का निलंबन वापस लिया जाना चाहिए ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें




[the_ad id="71031"]

किशनगंज : दर्जनों शिक्षकों ने मार्केट में एमडीएम का बोरा बेचने के लिए लगाया सेल 

error: Content is protected !!