तमिलनाडु में NIA की बड़ी कारवाई ,आधा दर्जन स्थानों पर की गई छापेमारी, आपत्ति जनक सामग्री जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

तमिलनाडु में NIA ने कई स्थानों पर छापेमारी कर आईएसआईएस से जुड़े कई दस्तावेज सहित अन्य सामग्री जप्त की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनआईए ने मदुरई, थेनी, तिरुनेलवेली, थनजावूर इलाके में की गई है.छापेमारी के दौरान 22 डिजिटल डिवाइस, मोबाइरल फोन, हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, बुकलेट बरामद की गई हैं. इस मामले में NIA की जांच अभी भी जारी है और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।गौरतलब हो कि अप्रैल महीने में आईएसआईएस से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार अब्दुल्ला के निशानदेही पर यह छापेमारी की गई है ।






गौरतलब हो की अप्रैल में थेपाकुलम पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी. उस शिकायत में अब्दुल्ला नाम के शख्स पर आरोप लगाया गया था कि वो सोशल मीडिया पर ISIS विचारधारा से प्रभावित पोस्ट शेयर कर रहा था साथ ही धार्मिक आधार पर लोगो को भड़काने का मामला भी उजागर हुआ था ।जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया गया था ।जिसे बाद में NIA को जांच के लिए सौंप दिया गया था ।जिसके बाद आज NIA की तरफ से ये बड़ी कार्रवाई की गई है और 6 ठिकानों पर छापेमारी हुई ।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी अब्दुल्ला सिर्फ ISIS की सोच से प्रभावित नहीं था, बल्कि वो इस्लामिक संगठन Hizb-Ut-Tahrir को भी फॉलो कर रहा था ।इस मामले में कई राज खुलने की बात कही जा रही है ।वहीं अब्दुल्ला को तत्काल गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




तमिलनाडु में NIA की बड़ी कारवाई ,आधा दर्जन स्थानों पर की गई छापेमारी, आपत्ति जनक सामग्री जप्त