मारपीट में घायल युवक की मौत,पुलिस कारवाई में जुटी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बक्सर /संवादाता

बगेन थाना क्षेत्र के पोखराहां टोला पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल किसान की इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पोखराहां गाव के बृज कुमार सिंह के रूप में की गई।जानकारी के अनुसार गांव में 18 जुलाई को बृज कुमार सिंह और एक अन्य के बीच बकरी चराने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडा और पत्थर बाजी में गांव रात के अंधेरे में क्षेत्र में तब्दील हो गया। जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के तरफ से महिला सहित छह लोग घायल हो गए।







घटना की सूचना पाकर पुलिस तुरंत ही गांव में पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए रघुनाथपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें गंभीर रूप से घायल बृज कुमार सिंह को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। वहीं पर इलाज के दौरान मंगलवार की रात उनकी मौत हो गई।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




मारपीट में घायल युवक की मौत,पुलिस कारवाई में जुटी

error: Content is protected !!