दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में जंतर मंतर पर किसान संगठन लगाएंगे संसद, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सिंधु बॉर्डर से जंतर मंतर के लिए रवाना हुए किसान नेता ।

दिल्ली: तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर बीते 9 महीने से आंदोलन कर रहे किसान संगठनों द्वारा आज दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया जा रहा है ।मालूम हो कि पुलिस ने दो सौ लोगों को प्रदर्शन में शामिल होने की अनुमति दी है ।वहीं किसान संगठनों द्वारा आज जंतर मंतर पर नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बढ़ी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद हैं। किसान नेता मंजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि 200 किसान संसद के आगे कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के लिए जाएंगे।






किसान नेता ने कहा कि जंतर मंतर पर हमारी बसें रुकेंगी वहां से हम पैदल जाएंगे। जहां पर भी हमें पुलिस रोकेगी वहीं पर हम अपनी संसद लगाएंगे। जिन किसानों के आईकार्ड बन गए हैं वे आगे जाएंगे ।
डीसीपी परविंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसानों के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर टिकरी बॉर्डर पर प्रतिबंध की व्यवस्था की गई।उन्होंने कहा सिर्फ सिंघु बॉर्डर से आने जाने की अनुमति है।






टिकरी बॉर्डर से किसानों के प्रदर्शन से संबंधित आवाजाही की अनुमति नहीं है। बाकी अन्य तरह की आवाजाही पर रोक नहीं है ।बता दे कि बीते 26 जनवरी को किसान संगठनों द्वारा निकाले गए ट्रैक्टर मार्च में बड़े पैमाने पर उपद्रव हुआ था जिसके बाद आज पुलिस ने सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था किया है ।पुलिस द्वारा लाल किले की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं ।किसान नेता राकेश टिकैत सहित अन्य नेता बसो पर सवार होकर जंतर मंतर के लिए रवाना हो गए हैं जहां किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में जंतर मंतर पर किसान संगठन लगाएंगे संसद, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

error: Content is protected !!