बिहार :धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़ , दुकानदारों के चेहरे खिले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

भगवान धन्वंतरि जयंती एवं धनतेरस के उपलक्ष्य में आज बड़ी संख्या में लोग बाजारों में खरीददारी के लिए उमड़ पड़े है। मान्यता के अनुसार इस अवसर पर झाडू जरूर खरीदना चाहिए। आज के दिन झाड़ू से घर में छुपे दरिद्र नारायण को झाड़ कर फेंक देना है। ताकि लक्ष्मी का वास घर मे बना रहे ।

आज के दिन धातु खरीदने की भी परंपरा है आज धातु खरीदने से घर मे सालों भर लक्ष्मी और खुशहाली बनी रहती है ।बाजार खरीदारों की भारी भीड़ है लोगों अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार समान खरीद रहे है । शहर के पुरानी बाजार, सब्जी बाजार, सोनार पट्टी और विजय बाज़ार में खरीदारों की भीड़ लगी है ।दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल व्यापार अच्छा रहने की उम्मीद है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार :धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़ , दुकानदारों के चेहरे खिले

error: Content is protected !!