पटना :सीएम नीतीश कुमार ने रबी महाअभियान का किया शुभारंभ ,रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना :मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित “संवाद” के सामने बने मंच से रबी महाभियान (2021-22) के शुभारंभ के अवसर पर रबी महाभियान प्रचार रथो को सभी जिलों के लिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही सभी पंचायतों में किसान चौपाल की भी शुरूआत की।

बता दे की रबी 2021 की सफलता के लिये रबी महाभियान की शुरूआत की जा रही है। इस महाभियान में किसानों को रबी मौसम से संबंधित कृषि विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी, साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन एवं खेतों में फसल अवशेष को जलाने से मिट्टी एवं पर्यावरण को होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जायेगा।

इस कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती रेणु देवी, कृषि मंत्री श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, कृषि विभाग के सचिव श्री एन0 सरवन कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, निदेशक कृषि श्री राजीव रौशन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






पटना :सीएम नीतीश कुमार ने रबी महाअभियान का किया शुभारंभ ,रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

error: Content is protected !!