बिहार :विधायक विभा देवी ने मजदूरों के पलायन को लेकर व्यक्त की चिंता,चुनाव के समय पलायन रोकने की मांग की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए समय से पहले ही ईंट भट्ठा मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है जिससे मजदूरों को दुहरा नुकशान हो सकता है ।नवादा से विधायक श्रीमती विभा देवी ने उपर्युक्त विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक तो जल्दीबाजी में पलायन होने से इनलोगों का राशन कार्ड , स्मार्ट कार्ड ( आयुष्मान भारत स्वास्थ्य गोल्डन कार्ड ) आधार कार्ड आदि घर पर छूट सकता है और जानकारी के आभाव में बहुत सारी सरकारी सुविधाओं से वंचित हो सकते है तो दूसरी ओर पंचायत चुनाव में मतदान के समय उपस्थित नहीं रहने से वे अपने मनपसंद जनप्रतिनिधि का चुनाव करने से वंचित रह जायेंगे ।

उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय साजिश के तहत चुनाव को प्रभावित करने के लिए समय से पूर्व ही मजदूरों का पलायन करवाया जा रहा है । उन्होंने मजदूरों से आग्रह पूर्वक अपील की है कि किसी भी जातीय , वर्गीय या आर्थिक दबाब में आकर चुनाव तक अपना गाँव नहीं छोड़ें । हालांकि रोजगार के लिए बाहर जाना जरूरी है लेकिन उसके पहले पंजीकरण जरूर करवा लें ।ताकि राशन, किरासन के साथ सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं भी जहाँ जाएँ वहीँ उपलब्ध हो सके । उन्होंने यह भी कहा कि चूँकि बिहार में बेरोजगारी चरम पर है इसलिए रोजी-रोटी के लिए लोगों को पलायन का सहारा लेना ही पड़ता है।






किन्तु इनलोगों को सरकारी और संवैधानिक प्रावधानों के तहत ही कहीं भी भेजा जाना चाहिए । सरकार एवं जिला प्रशासन के श्रम एवं नियोजन विभाग को इसकी निगरानी अनिवार्य है । खास कर मजदूरों को जानवरों की तरह ट्रक या जेनरल बोगी में लादकर लंबी दूरी तक ले जाना मानवाधिकार का भी उलंघन है, जिसपर पैनी दृष्टि रखने की जरूरत है ।

मजदूरों को जाने से पहले विभागीय पंजीकरण जरूरी है ताकि ठीकेदारों की मनमानी पर अंकुश लगाया जा सके । विदित हो कि पंजीकृत मजदूरों को 16 प्रकार का सरकारी लाभ मिलता है जिससे ज्यादातर मजदूर वंचित रह जाते हैं । सामाजिक संगठनो , बुद्धिजीवियों , पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों को आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि आस- पास के मजदूरों में जागरूकता लाने की कोशिश किया जाय।

ताकि उन्हें राष्ट्रीय राशनकार्ड योजना का सही लाभ मिल सके और विधायिका ने मालिको-ठीकेदारों द्वारा जारी शोषण पर पूर्ण अंकुश लगाने की मांग की। श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की प्रशंसा करते हुए विधायक ने निर्देश दिया कि पलायन से प्रभावित गाँवों का दौरा कर लोगों को जागरूक किया जाय और मजदूरों को कहीं भी जाने से पहले सरकारी पंजीयन सुनिश्चित किया जाय । उन्होंने पत्रकारों से भी अनुरोध किया कि इस मुद्दे पर पैनी नजर बनाये रखें ताकि गरीब , लाचार और वंचित वर्ग का कल्याण हो सके ।






वेबसाइट पर बहुत ही सस्ते दर पर विज्ञापन देकर अपने बिजनेस को लाखो लोगो तक पहुंचाए ।संपर्क करे :9431267283 

आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार :विधायक विभा देवी ने मजदूरों के पलायन को लेकर व्यक्त की चिंता,चुनाव के समय पलायन रोकने की मांग की

error: Content is protected !!