नवादा :पंचायत चुनाव में शांति पूर्ण तरीके से हो रहा है मतदान ,डीएम एवं एसपी ने मतदान के केंद्रो का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बायोमेट्रिक मशीन से जांच के बाद किए मतदाताओं को मत देने दिया जा रहा है ।

जिलाधिकारी यशपाल मीणा और आरक्षी अधीक्षक सांवलाराम प्रत्येक मतदान केंद्रों पर घूम कर ले रहे हैं फीडबैक

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिला के गोविंदपुर प्रखंड में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव के मतदान में बायोमेट्रिक मशीन से असली मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के बाद मतदाताओं को वोटिंग करने दिया जा रहा है।फर्जी वोटिंग रोकने के लिए आयोग द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक मशीन की व्यवस्था की गई है।

इधर आरक्षी अधीक्षक सांवलाराम और जिला अधिकारी यशपाल मीणा लगातार मतदान केंद्रों पर घूम कर फीडबैक ले रहे हैं । दोनों अधिकारियों के प्रयास से पंचायत चुनाव में अब तक किसी प्रकार की हिंसा खबर नहीं आई है।गोविंद पुर के अलग अलग स्थानों पर बने मतदान केंद्रो में सुबह से ही मतदाता वोटिंग कर रहे है ।मतदाताओं का उत्साह देखने लायक है ।जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक विभिन्न केंद्रो पर अधिकारियों को निर्देश देते देखे गए ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :पंचायत चुनाव में शांति पूर्ण तरीके से हो रहा है मतदान ,डीएम एवं एसपी ने मतदान के केंद्रो का लिया जायजा

error: Content is protected !!