जम्मू कश्मीर : पुलिस एवं सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में 2 आतंकी ढेर ,हथियार बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जम्मू कश्मीर : पुलिस एवं सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है । मालूम हो कि पुलिस एवं सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक अवंतीपोरा के पंपोर इलाके के ख्रेव में पुलिस और सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ दो आतंकियों को मार गिराया गया है । कई घंटो तक चले मुठभेड़ के बाद यह सफलता मिली है । मारे गए आतंकवादियों के पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं वह इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। 

बताया जा रहा है कि ये हिजबुल मुजाहिदीन के हिट स्क्वॉयड का हिस्सा थे और दक्षिण कश्मीर में आम नागरिकों की हत्या के जिम्मेदार थे. आतंकियों के पास से एक राइफल और एक पिस्टल मिली है.
मारे गए एक आतंकी की पहचान मुसाएब मुश्ताक के रूप में हुई है. कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि खिरयू का ही रहने वाला है और 23 जुलाई को इसने एक सरकारी स्कूल के चपरासी की हत्या कर दी थी.  इससे पहले गुरुवार को श्रीनगर के सराफ कदल इलाके में सुरक्षाबलों पर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल हो गए।जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

जम्मू कश्मीर : पुलिस एवं सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में 2 आतंकी ढेर ,हथियार बरामद

error: Content is protected !!