बिहार :छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष को हटाए जाने के बाद तेज प्रताप यादव आग बबूला, पार्टी अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं तेज प्रताप यादव के बीच जारी विवाद खुलकर सामने आ गया है ।छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश यादव को हटाए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने आज प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के ऊपर जमकर हमला बोला ।

तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा की जगदानंद सिंह उनका फोन तक नहीं उठाते और पार्टी को बर्बाद किया जा रहा है ।तेज प्रताप यादव ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा की पार्टी संविधान की अनदेखी करते हुए आकाश यादव को हटाया गया है और उनसे कोई बात नहीं की गई है।






तेज प्रताप यादव ने कहा की हटाने से पहले नोटिस दिया जाता है लेकिन कोई नोटिस नहीं दिया गया ।इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा की प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने मैं अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते ।तेज प्रताप ने कहा आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ ।बता दे की आज करीब 10 दोनों बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के बाद तेज प्रताप यादव के करीबी आकाश यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से छुट्टी कर दी और गगन कुमार को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष बनाने के फैसले पर मुहर लगाई गई ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

बिहार :छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष को हटाए जाने के बाद तेज प्रताप यादव आग बबूला, पार्टी अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा

error: Content is protected !!