किशनगंज :टेढ़ागाछ थाना में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ थाना परिसर में मंगलवार को मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति का बैठक किया गया।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कोविड 19 का पालन करते हुए पर्व मनाने क़ो लेकर शांन्ति समिति की बैठक बुलाई गई थी । जिसमें प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि, व तमाम बुद्धिजीवी ने भाग लिया।

इस बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने बताया की कोविड 19 प्रोटोकॉल को लेकर धार्मिक,समाजिक,राजनीतिक, आयोजन पर पूरी तरह से रोक होगी,सोसल मीडिया पर पूरी तरह से प्रशासन के तरफ से निगरानी रखी जायेगी, किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर पुलिस कठोर करवाई करेगी।वहीं सीओ अजय कुमार चौधरी ने बताया कि आठ स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रति नियुक्ति की गई है।






सादे लिवास में असमाजिक तत्वों पर निगरानी हेतु जगह जगह पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई हैं।हर जगह विडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी।किसी प्रकार का मेला का आयोजन नहीं किया जायेगा।बैठक में थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेंश ,सीओ अजय कुमार चौधरी, प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज़ जावेद,जिला परिषद श्यामलाल राम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावे मोहर्रम कमिटी के लोग एवं बुद्धिजीवी मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज :टेढ़ागाछ थाना में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

error: Content is protected !!