बिहार :पूरा बिहार लोजपामय होगा, यह मुझे पूरा विश्वास है -चिराग पासवान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /नालंदा

लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान आज नालन्दा पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ ।उन्होंने कहा पूरा बिहार लोजपामय होगा, यह मुझे पूरा विश्वास है।उन्होने कहा आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोगों का मिल रहा अपार समर्थन बता रहा है कि लोगों के समर्थन की सुनामी आ गयी है साथ ही कहा की लोजपा एक बड़ी ताकत बन कर उभरेगी, यह स्पष्ट हो गया है। 






 यात्रा के क्रम में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बिहारी फर्स्ट बिहार फर्स्ट की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प लेकर निकला हूं। आप सब मेरे साथ हैं, यह विश्वास है। इसलिए मेरे इरादे को अपने जज्बे का समर्थन दें। मैं यकीन दिलाता हूं बिहार को देश के नक्शे पर अव्वल ला कर रहूंगा। बिहारी कहलाने में सभी को गर्व होगा। नालंदा पहुंचने पर उनका अलग अलग चौक पर जम कर स्वागत हुआ और नेताओ ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया ।इन आयोजनों में वरिष्ट लोजपा नेता धीरेन्द्र कुमार मुन्ना समेत राजबल्लभ पासवान एवं आईटी सेल के जिलाध्यक्ष रितिक आर्या उर्फ नीतीश पासवान समेत तमाम नेता मौजूद रहे। 






आज की अन्य खबरें पढ़े :






[the_ad id="71031"]

बिहार :पूरा बिहार लोजपामय होगा, यह मुझे पूरा विश्वास है -चिराग पासवान

error: Content is protected !!