बिहार :संघटन की मजबूती को लेकर मजदूर ट्रेड यूनियन का वर्चुअल बैठक आयोजित,देशभर के जिलाध्यक्ष से हुआ संवाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

भारतीय मजदूर ट्रेड यूनियन के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाने के साथ साथ लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को देश व राज्य भर के जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। किशनगंज जिले के जिलाध्यक्ष चंचल मुखर्जी ने ट्रेड यूनियन के रुईधासा इस्थित कार्यालय से वर्चुअल बैठक में शामिल हुए। जिसमे देश के विभिन्न राज्यों से सदस्यों को जोड़ने के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किये जाने को लेकर चर्चा की गई।






सदस्यता अभियान को सफल बनाये जाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह द्वारा वर्चुअल मीटिंग में कई दिशा निर्देश दिए गए।जिसमें बिहार प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष,प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी और राष्ट्रीय कमेटी के सभी पदाधिकारियों सहित सभी राज्यों के अध्यक्ष प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।जिलाध्यक्ष चंचल मुखर्जी ने कहा कि मीटिग में पूरे देश में संगठन के मजबूती और विस्तार समेत कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें प्रमुख रुप से सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया।






बिहार से 12000 सदस्यों को जोड़ने और पूरे देश से 140000 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। देश और प्रदेश के सभी सदस्यों ने लक्ष्य को समय पूर्व पूरा करने की बात कही है। जिसमे किशनगंज जिले में भी सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।ग्रामीण क्षेत्रों में वेक्सिनेशन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।इस मीटिग में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष नितेश पाल ,बंगाल से विद्या देव, झारखंड अध्यक्ष मनोज महतो, बिहार से पटना जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, पटना महानगर अध्यक्ष राकेश कुमार मंटू,छपरा जिला अध्यक्ष मिथिलेश सिह आदि शामिल हुए।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :संघटन की मजबूती को लेकर मजदूर ट्रेड यूनियन का वर्चुअल बैठक आयोजित,देशभर के जिलाध्यक्ष से हुआ संवाद

error: Content is protected !!