चौथी सोमवारी पर बीबीगंज से अवरखा कटोरिया के लिए डाक बम सेवा समिति रवाना,सेवाभाव से ओतप्रोत रहा माहौल।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :विजय कुमार साह

सावन महीने की पवित्र चौथी सोमवारी के अवसर पर कालपीर पंचायत अंतर्गत बीबीगंज गांव से डाक बम सेवा समिति बीबीगंज का सेवादल रविवार को अवरखा-कटोरिया के लिए रवाना हुआ। सेवा में समर्पित यह दल कांवर यात्रा पर निकले डाक बमों की सेवा हेतु मार्ग में विभिन्न जरूरी सामग्रियों के साथ तैयार होकर निकला है।

सेवा कार्य के लिए दल के पास ठंडा पानी, गर्म पानी, लेमन टी, चाय, ड्राई फ्रूट, केला, सेब, दर्द नाशक टेबलेट, विक्स स्प्रे, बाम, ठंडा तेल, पेड़ा, पेठा सहित आवश्यक सामग्री है, जिससे डाक बमों को यात्रा के दौरान राहत दी जा सके।सेवादल की अगुवाई व्यवस्थापक परमात्मा साह एवं गोपाल शर्मा कर रहे हैं। इस अवसर पर कालपीर पंचायत की मुखिया कंचन दास एवं मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास ने पूजा-अर्चना कर समिति सदस्यों को मंगलकामना के साथ रवाना किया।

उन्होंने सेवा समिति के कार्य को “धर्म, समर्पण और समाजसेवा का सुंदर संगम” बताया।मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार दास ने कहा यह सेवा दल हमारे क्षेत्र की गौरवशाली पहचान है।

इनका हौसला बुलंद रहे और सेवा मिशन में पूर्ण सफलता मिले – यही कामना है।सेवा समिति के सदस्यों में परमात्मा साह, विजय साह, शिवनारायण साह, कृष्णदेव साह, दिनेश साह, सुलेखा देवी, पार्वती देवी, रीता देवी, वीणा देवी, रेणु देवी, सुनीता देवी तथा रीता देवी सहित एक दर्जन समर्पित कार्यकर्ता शामिल है।जिनके द्वारा बीते कई वर्षों से सेवा कार्य किया जा रहा है

Leave a comment

चौथी सोमवारी पर बीबीगंज से अवरखा कटोरिया के लिए डाक बम सेवा समिति रवाना,सेवाभाव से ओतप्रोत रहा माहौल।

error: Content is protected !!