किशनगंज /प्रतिनिधि
कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शनिवार को शहर के मनोरंजन क्लब से मशाल जुलुश निकाला गया। मशाल जुलुश शहर के अलग अलग मार्गो का भ्रमण करते हुए गांधी चौक पहुंच कर समाप्त हुआ।इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद नेता और कार्यकर्ता भारत माता की जय ,वंदे मातरम, वीर जवान अमर रहे का नारा लगा रहे थे।
भाजपा नेता शिशिर कुमार दास,जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह,जिला प्रभारी राज कुमार राय,अधिवक्ता अजीत कुमार दास, जय किशन प्रसाद,राजेश गुप्ता,पंकज सिंह,दीपम सरकार,गगनदीप, हरिमोहन साह,बलबीर कुमार आदि ने कहा कि आज ही के दिन हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान के ऊपर विजय हासिल किया था और वीर जवानों के शौर्य और साहस को नमन करने के उद्देश्य से कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है ।
भाजपा नेता अजीत कुमार दास ने कहा कि पाकिस्तान किसी तरह की गलत फहमी में नहीं रहे अगर वो हमें छेड़ेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं ।इस मौके पर संजय उपाध्याय,सुशांत गोप,स्वीटी सिंह,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौतम चंद्रवंशी , गगनदीप सिंह,विशाल कुमार उर्फ डब्बा,शकील अख्तर राही,रत्नेश कर्ण सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकर्ताओं को दी श्रद्धांजलि
वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा गांधी चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस मौके पर दर्जनों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने 108 दीप प्रज्ज्वलित कर जवानों को श्रद्धांजलि दी।कार्यकर्ता ने भारत माता की जय,वन्देमातरम ,पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे।इस मौके पर अमित मंडल,दीपक चौहान,मृत्युंजय,अंकुश, एंजल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।