बिजली विभाग के खिलाफ फूटा उपभोक्ताओं का गुस्सा, जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी

विद्युत व्यवस्था की मनमानी एवं क्षेत्र की लचर विद्युत व्यवस्था से उपभोक्ताओं में बेहद आक्रोश है। खास कर ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति के प्रति बिजली विभाग के अधिकारी उदासीन है जहां घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहने के बाद भी सुधरने का नाम नहीं लेता है। बिजली की इस लचर व्यवस्था के प्रति आक्रोशित प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र की सैकड़ों लोगों ने आंदोलन छेड़ दिया है।

प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के निसंदरा, लौचा सहित अन्य फीडर से जुड़े आक्रोशित लोगों ने शनिवार को मोटरसाइकिल मार्च निकाल कर बहादुरगंज के एल आर पी चौक स्थित विद्युत सब स्टेशन पहुंच कर विद्युत कार्यालय का घेराव किया है। आंदोलन के दौरान कार्यालय के समक्ष घंटों बैठकर नारेबाजी की एवं विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर विद्युत आपूर्ति में सुधार की मांग की। इस दौरान लोगों ने कहा कि क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चौपट हो चुकी है जहां बिना आंधी पानी के ही घंटों बिजली कट कर दी जाती है जिससे उपभोक्ता तंग आ गए हैं।

सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ताओं ने बाइक पर सवार होकर व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बहादुरगंज बाजार होते हुए बहादुरगंज विद्युत सब स्टेशन तक पहुंच कर प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं ने चेतावनी दिया है कि सुधार नहीं हुआ तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा। मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इमरान आलम ने कहा कि बिजली विभाग की खामियाजा बहादुरगंज से पश्चिमी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को हमेशा भोगना पड़ता है।

जहां बिजली कट होने पर कई दिनों तक लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ता है। बार बार शिकायत दर्ज करने के बाद भी विभागीय उदासीनता लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बताते चलें कि इन दिनों बिजली विभाग की नाकामी के कारण विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। हल्की हवा का झोंका भी यहां की बिजली बर्दाश्त नहीं कर पाती। कहीं बिजली गायब तो कहीं लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं।

Leave a comment

बिजली विभाग के खिलाफ फूटा उपभोक्ताओं का गुस्सा, जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!