किशनगंज/प्रतिनिधि
जिले के ताराबारी गांव में मिट्टी के अंदर दबने से एक युवती की मौत हो गई है। घटना से इलाके में कोहराम मच गया है।
गौरतलब हो कि बूढ़ी कनकई नदी के मरिया धार में काली मिट्टी खोदते समय मिट्टी का ढेर खिसकने से एक युवती की मौत हो गई।मृतिका की पहचान ताराबारी जैनो मेम्बर की बेटी गुलजबी बेगम के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ महिलाएं घर की पोताई के लिए नदी किनारे से मिट्टी खोद रही थीं। अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। इस हादसे में एक युवती मिट्टी के नीचे दब गई। वही स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। और युवती को बचाने का पूरा प्रयास किया है, लेकिन मिट्टी के भारी दबाव के कारण युवती को बचाया नहीं जा सका। युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
गर्भंडांगा के थाना अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना की पुलिस और एसडीपीओ मंगलेश कुमार पहुंचे है और परिजनो से बातचीत कर रहे है। जहां परिजनो ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मना कर दिया है, फिलहाल पुलिस परिजनो को समझा रही है।इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर उमड़ पड़ी और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।




