कंगना रनौत ने कसा तंज कहा धनी स्टार के बच्चे मैनेजर से पूछते हैं “माल है क्या” ?
देश/डेस्क
बॉलीवुड ड्रग चैट में अब तक का धमाकेदार खुलासा हुआ है ।मालूम हो कि रिया चक्रवर्ती से हुई पूछताछ में एनसीबी को बॉलीवुड के 25 अभिनेता अभिनेत्रियों के नाम का पता चला था ।जिसके बाद अब एक ओर जहां नरकोटिक्स ब्यूरो सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को समन भेजने की तैयारी में है, वही चैट में जिन N,J,S,D और K के बीच ड्रग्स को लेकर बात हुई है, उसमें D का मतलब दीपिका पादुकोण है।
रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट के मुताबिक एनसीबी अब अगले हफ्ते दीपिका को भी पूछताछ के लिए समन भेजने वाली है। रिपब्लिक के मुताबिक एनसीबी के सूत्रों ने बताया है कि ड्रग चैट में D यानी दीपिका पादुकोण जिस K से ‘माल’ यानी ड्रग्स की मांग कर रही हैं, वो K असल में करिश्मा है जो क्वॉन टैलेंट मैनजमेंट एजेंसी की कर्मचारी है।
दीपिका के सवाल पर करिश्मा कहती हैं कि मेरे पास है लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूं। करिश्मा आगे कहती हैं कि अगर कहो तो मैं अमित से पूछ सकती हूं। इस पर दीपिका का जवाब आता है कि हां, प्लीज। करिश्मा कहती है- अमित के पास है, वह इसे ले जा रहा है। इस पर दीपिका कहती हैं- Hash ना वीड नहीं।मालूम हो कि रिया चक्रवर्ती ,उसका भाई सहित अन्य ड्रग मामले में जेल में है ।
वहीं उसके बाद सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण का भी नाम जुड़ गया है। सारा, रकुल और श्रद्धा के बाद अब एनसीबी दीपिका को समन भेजने की तैयारी में है। एनसीबी के सूत्रों ने बताया है एनसीबी अब अगले हफ्ते दीपिका को भी पूछताछ के लिए समन भेजने वाली है।एक के बाद एक हो रहे खुलासे से बॉलीवुड के काले कारनामे उजागर हो रहे है कि किस तरह सफेदपोश अभिनेता और अभिनेत्री ड्रग्स के जाल में फंसे हुए है ।
दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने के बाद कंगना रनौत ने भी तंज कसा है ।कंगना ने कहा कि तथाकथित सभ्य समाज के लोग , धनी स्टार के बच्चे जो कि खुद को बड़ा बताते है वो अपने मैनेजर से कहते है कि ” माल है क्या “। फिलहाल इस नए खुलासे से देश में बॉलीवुड सितारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है अब देखना है कि और किन किन लोगो के नाम का खुलासा होता है ।