जंगली हाथी ने मचाया उत्पात,कई घर सहित फसलों को पहुंचाया नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नक्सलबाड़ी/चंदन मंडल

आज खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत मंझायाजोत में एक जंगली हाथी ने प्रवेश कर हंगामा मचा दी। जानकारी के अनुसार अचानक एक जंगली हाथी रिहायशी इलाके में घुस आया और इलाके के कई घरों क्षतिग्रस्त कर दिया।

हाथी को देख स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई। लोग इधर से उधर भागने लगें। साथ ही हाथी ने कई खेतों के फसलों को भी नष्ट कर दिया। बताया गया है कि हाथी ने इलाके में हंगामा मचाकर फिर से जंगल की ओर चला गया।

जंगली हाथी ने मचाया उत्पात,कई घर सहित फसलों को पहुंचाया नुकसान

error: Content is protected !!