कटिहार/रितेश रंजन
प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रचार-प्रसार अभियान के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन जयशंकर झा ने कटिहार में प्रधानमंत्री द्वारा लोगों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही ।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 200 से अधिक योजना जो लोगों के हित के लिए है इसके बारे में वार्ड, प्रखंड और पंचायत स्तर पर लोगों को जानकारी देने की विशेष योजना बनाया गया है, इसी को लेकर कटिहार में विशेष बैठक की है की जा रही है,

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अगर लोगों तक इन योजनाओं के बारे में सटीक जानकारी पहुंचा दी जाएगी तो लोगों को लाभ मिलने के साथ-साथ एनडीए गठबंधन को भी बिहार में इसका चुनावी लाभ मिलेगा।
Post Views: 207