कटिहार :सेवा सप्ताह के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मोत्सव को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने के संकल्प को सार्थक करने हेतु सेवा सप्ताह के चौथे दिन जिला अध्यक्ष सौरभ मालाकर के नेतृत्व में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम प्रभारी के रूप मे जिला महामंत्री प्रशांत झा को नियुक्त किया।भारतीय जनता युवा मोर्चा के इस शिविर में युवा मोर्चा के जिला एवं मंडल से युवा साथियों ने रक्त देने का काम किया

इस मौके पर उपस्थित अध्यक्ष सौरभ मालाकर ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के।आह्वान पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के निम्मित कार्यक्रम प्रभारी प्रशांत झा के अगुवाई में युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर लगाकर युवा मोर्चा के रक्तवीरों ने रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया।

उपस्थित जिला भाजपा लक्खी प्रसाद महतो,सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद,विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने सयुक्त रूप से बताया कि युवा मोर्चा लगातार सेवा सप्ताह कार्यक्रम को सफल बनाने में ततपरता दिखाई है और लगातर सेवा सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों को सफल करने का काम कर रही है।इस निमित्त युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करने का सराहनीय कार्य किया है

कटिहार :सेवा सप्ताह के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

error: Content is protected !!