देश :राज्य सभा से आप सांसद संजय सिंह सहित 8 सांसदों को किया गया निलंबित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

राज्य सभा में हंगामा करने वाले 8 सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया है ।मालूम हो कि रविवार को कृषि विधेयक 2020 पर हो रही चर्चा के दौरान इन सांसदों द्वारा हंगामा किया गया था ।यही नहीं आप नेता संजय सिंह ने तो संसद की गरिमा को तार तार करते हुए मार्शल से धक्का मुक्की और गला तक दबाया था । जिसकी सभी ने निंदा की थी और करवाई की मांग की जा रही थी ।

वहीं टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी बेल तक पहुंच गए थे और उपसभापति हरिवंश के ऊपर कृषि बिल का पेपर फेक कर माइक तोड़ने की कोशिश की थी ।

जिसे देखते हुए आज सदन में सभापति श्री वेंकैया नायडू ने सख्त टिप्पणी की है और डेरेक ओ’ब्रायन, संजय सिंह, राजीव सातव, के.के. रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और एलामरम करीम को एक सप्ताह के लिए सदन से निलंबित किया गया है ।श्री नायडू ने कहा कि मैं डेरेक ओ’ब्रायन का नाम लेता हूं कि सदन से बाहर जाएं। अगर कल मार्शल्स को सही समय पर नहीं बुलाया जाता तो उपाध्यक्ष के साथ क्या होता ये सोचकर मैं परेशान हूं ।

देश :राज्य सभा से आप सांसद संजय सिंह सहित 8 सांसदों को किया गया निलंबित

error: Content is protected !!