फोरेंसिक विभाग की टीम ने साक्ष्य किया एकत्रित
निशांत/ किशनगंज/ बहादुरगंज
बहादुरगंज प्रखंड के समेश्वर पंचायत निवासी ट्रैक्टर चालक का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दिया है ।उसी क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उनके द्वारा अधिकारियों से जानकारी ली गई ।
पुलिस फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायइड की सहायता से हत्याकांड मामले की गुथी सुलझाने मे जुट गयी है।गौरतलब हो कि समेश्वर पंचायत के चरघड़िया गावं निवासी टिंकू कुमार का ट्रैक्टर सहित बीते 25 जनवरी को लापता हो गया था ।जिसके बाद से ही पुलिस उसके तलाश में जुटी हुई थी ।वही शुक्रवार को टिंकू कुमार का शव बीबीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला बीबीगंज गांव स्थित कनकई नदी के किनारे बालू मे दबा हुआ बरामद किया गया था ।
शनिवार के दिन पुलिस अधीक्षक सागर कुमार,एसडीपीओ गौतम कुमार की मौजूदगी मे कांड की गंभीरता को देखते हुए फॉरेनसिक विभाग की टीम एवं 12 वीं बटालियन एस एस बी के स्वान दस्ता टीम के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु साक्ष्य एकत्रित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया की पुलिस टीम द्वारा लापता ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया गया है।जहां पुलिस कई बिन्दुओं पर जाँच कर रही है।उन्होंने आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।इधर मृतक का शव पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है ।शव के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई । मृतक के परिजनों की करुण चीत्कार से पूरे गांव में मातम पसर गया ।मृतक की पत्नी और बच्चे का रो रोकर बुरा हाल है ।मृतक की पत्नी ने हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी करते हुए सख्त सजा दिए जाने की मांग की है ।