देश : दिशा – सुशांत की मौत में कनेक्शन ,बीजेपी विधायक का बड़ा खुलासा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एक नया खुलासा हुआ है ।मालूम हो कि सुशांत की मौत के बाद से ही पूरे देश में इस मामले को लेकर यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि सुशांत की मैनेजर दिशा सालीयान और सुशांत की मौत में कनेक्शन है । जिसपर आज बीजेपी के विधायक नीतीश राने ने मुहर लगाते हुए टीवी चैनल रिपब्लिक भारत पर बड़ा खुलासा किया है ।

नीतीश राने ने अपने इंटरव्यू में कहा कि दिशा के मंगेतर रोहन राय से सीबीआई को पूछताछ करना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई उन्हें बुलाएगी तो वो सीबीआई को सच जरूर बताएंगे ।नीतीश ने कहा कि 8 जून की पार्टी में एक नेता भी शामिल थे और रोहन सब कुछ जानता है ।

यही नहीं बीजेपी विधायक ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देकर कहा कि जो भी कुछ हुआ है वो सीबीआई को बताएंगे साथ ही कहा कि पार्टी में दो अभिनेता एक अभिनेत्री का भाई सहित 5 लोग मौजूद थे ।नीतीश राणे के खुलासे के बाद हड़कंप मच गया है । नीतीश राणे ने कहा कि अगर कुछ ग़लत नहीं हुआ तो रोहन क्यो फरार है । अब देखने वाली बात है कि सीबीआई रोहन और नीतीश को पूछताछ के लिए कब बुलाती है । लेकिन उस आशंका को अब बल मिल चुका है कि दिशा और सुशांत दोनों की मौत में कनेक्शन है ।

देश : दिशा – सुशांत की मौत में कनेक्शन ,बीजेपी विधायक का बड़ा खुलासा

error: Content is protected !!