राजेश दुबे
कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को याद करते हुए अभिनेता अनुपम खेर भावुक हो गए और उन्होने अपने ट्वीटर अकाउंट पर नरसंहार के 31 वी बरसी पर उस पल को याद करते हुए कहा कि आज से 31 साल पहले 59 वर्षीय सोशल वर्कर श्री टीका लाल टपलू जी की आतंकवादियों द्वारा 14 सितंबर को श्रीनगर में हत्या कर दी गई थी।
और यहाँ से शुरू हुआ था कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार का एक लंबा सिलसिला।श्री खेर ने कहा कि ये घाव भले ही भर गए हो। लेकिन भूले नहीं है।और भूलने चाहिए भी नहीं।

मालूम हो कि घाटी में आतंकवाद की पहली वारदात 14 सितंबर 1989 में हुई, जब वरिष्ठ वकील और भारतीय जनता पार्टी के नेता टीका राम टपलू की दिनदहाड़े श्रीनगर में उनके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।
Post Views: 219