नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
जिस तरह आज पूरा देश कोरोना के दलदल में फसते जा रहा है ऐसे में पूरे शहर के लोगों में दहशत का माहौल है। इस महामारी से बचने के लिए केन्द्र सरकार ने पूरे भारत में लॉक डाउन जारी किया था। इन परिस्थितियों में सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना गरीब व असहाय लोगों को करना पड़ा है।

गरीब व असहाय लोगों को खाने- पीने के लिए लाले पड़ गए हैं। ऐसे में शुक्रिया है नक्सलबाड़ी बंग्ला युवा योद्धाओं शेलिना सिंह , राणा सिंह, नमिता सिंह, रिम्पा सिन्हा और अनीसा प्रधान को । जो अनलॉक के दौरान भी नक्सलबाड़ी में जरूरतमंदों के बीच खाने- पीने के लिए खाद्य सामग्री वितरण करने की योजना बनाई है।
पांचों बंग्ला युवा योद्धा गरीब व असहाय लोगों चिन्हित कर खाद्य सामग्रियों का वितरण करेंगे। रविवार को पांचों योद्धाओं ने नक्सलबाड़ी अन्तर्गत गरीब व असहाय लोगों के दस – दस परिवार करके खाद्य सामग्री का वितरण किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सोशल वर्कर वीरेन सरकार ने बताया कि बंग्ला युवा के पांचों योद्धाओं ने गरीब व असहाय लोगों को चिन्हित कर दस – दस परिवार को खाद्य सामग्री के तहत चावल , आलू , तेल व साबुन प्रदान किया गया। इस अवसर बंग्ला युवा के जिला समन्वयक अरुण घोष सुरजीत घोष, स्वपन छेत्री, वीरेन सरकार, सत्यनारायण गोस्वामी और कविता मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।