राजेश दुबे
बिहार में बीते 24 घंटो में कोरोना के 1523 और नए पॉज़िटिव मरीज मिले है वहीं अब बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 16,422 है ।रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पटना में 173, अररिया में 94 ,किशनगंज 33 सहित सूबे के 38 जिलों में मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है ।मालूम हो कि बीमारी से मृतकों की संख्या बढ़ कर 822 हो चुकी है ।

24 घंटे में कुल 1,10,500 सैम्पल की जांच हुई है।और अबतक कुल 1,43,053 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिपोर्ट की माने तो बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 90.32 है।

वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार 389 है ।बता दे पिछले 24 घंटो में बीमारी से 14 लोगो की जान गई है ।मालूम हो कि बीमारी ने सबसे अधिक राजधानी पटना में कहर बरपाया है और यहां 188 लोगो की मौत हुई है ।

वहीं भागलपुर में दूसरे नंबर पर है जहां 53 लोगो की जान गई है साथ ही गया में भी बीमारी कहर बन कर टूटा है जहां अभी तक 44 लोग काल के गाल में समा चुके है अन्य जिलों में नालंदा 37,मुंगेर 36 ,पूर्णिया 6,कटिहार 11 किशनगंज 13 लोगो की मौत हुई है हालाकि स्वास्थ विभाग अभी भी 7 लोगो के मौत की पुष्टि कर रहा है ।